काले घोड़े की नाल के फायदे बताने से पहले हम आपको घोड़े की नाल के बारें में कुछ जरूरी बातें बता दें। घोड़े की नाल मजबूत लोहे की बनी होती है। इसका आकार अंग्रेजी के U अक्षर के समान होता है। इसका प्रमुख कार्य घोड़े के पैर को सुरक्षा प्रदान करना है। आज हम आपको विस्तार से बताएँगे काले घोड़े की नाल के फायदे।
मान्यता है कि जिस प्रकार घोड़े की नाल घोड़े के पैर की सुरक्षा करती है उसी तरह यह घर की भी सुरक्षा करती है। इसी कारण लोग इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाना पसंद करते हैं। लोगों का मानना है कि जिस घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल लगी होती है उस घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। लोगों को किसी समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ता है।
घोड़े की नाल तभी अपना असर दिखाती है जब वह काले घोड़े की हो। कुछ लोग किसी भी नाल को काले घोड़े की नाल बताकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। अगर आपको काले घोड़े की नाल कहीं से मिल जाए तो उसे अपने घर जरूर ले आएँ। हो सकता है इस काले घोड़े की नाल की वजह से आपकी किस्मत बदल जाए।
काले घोड़े की नाल की रिंग बेनेफिट्स
जिस तरह काले घोड़े की नाल अपना चमत्कार दिखाती है उसी तरह काले घोड़े की नाल की रिंग भी चमत्कारी है। काले घोड़े की नाल की रिंग को पहनने से व्यक्ति को कभी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। नीचे हम आपको काले घोड़े की नाल के फायदे और काले घोड़े की नाल की रिंग के फायदे विस्तार से बता रहे हैं।
यह भी जरूर पढ़ें :
- HIV एड्स कैसे होता है – HIV AIDS Kaise Hota Hai in Hindi – एड्स के लक्षण
- मनी प्लांट के फायदे – Benefits of Money {Mani} Plant in Hindi – Uses & Care
काले घोड़े की नाल के फायदे
काले घोड़े की नाल के फायदे धन प्राप्ति के लिए
लाख यत्न करने के बाद भी अगर आपकी तिजोरी खाली ही रहती है। आपका सपना है कि आपकी तिजोरी पैसों से भरी हो लेकिन आपका यह सपना, सपना ही रह जाता है। आप धन प्राप्त करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं लेकिन आपको सफलता नहीं मिलती है।
आप धन प्राप्ति के लिए हर तरह की पूजा-पाठ, टोने-टोटके, हवन-यज्ञ आदि कर चुके हों लेकिन हर बार आपको निराशा ही हाथ लगी हो। ऐसी स्थिति में यह काले घोड़े की नाल आपके बहुत काम आ सकती है। काले घोड़े की नाल रातोंरात आपकी किस्मत बदल सकती है। आपको रातोंरात मालामाल कर सकती है। इसके लिए आपको एक छोटा सा उपाय करना होगा।
काले घोड़े की नाल के फायदे : काले घोड़े की नाल को किसी शनिवार के दिन अपने घर में ले आएँ। इसके बाद काले घोड़े की इस नाल को सिद्ध कर लें। काले घोड़े की नाल को सिद्ध करना बहुत ही आसान है। काले घोड़े की नाल को सिद्ध करने के लिए इसे सबसे पहले गंगाजल से धो लें। इसके बाद काले घोड़े की नाल को अपने पूजा-स्थल पर रखकर शनिदेव के मंत्र को 108 बार पढ़कर अभिमंत्रित कर लें। इससे काले घोड़े की नाल सिद्ध हो जाएगी। अब इसे एक काले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें। आपकी मेहनत रंग लाने लगेगी और जल्द ही आपकी तिजोरी भरना शुरू हो जाएगी।
यह भी जरूर पढ़ें :
- HIV एड्स कैसे होता है – HIV AIDS Kaise Hota Hai in Hindi – एड्स के लक्षण
- मनी प्लांट के फायदे – Benefits of Money {Mani} Plant in Hindi – Uses & Care
काले घोड़े की नाल के फायदे दुकान में बरकत के लिए
आज व्यक्ति को दूसरे की सफलता देखी नहीं जाती। अगर आप तरक्की कर रहे हों तो कई लोगों को आप खटकने लगते हैं। ऐसे लोग दिन-रात इसी कोशिश में लगे रहते हैं कि किसी तरह आप सफल न हो पाएँ। इसके लिए वह तंत्र-विद्या करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। अगर ऐसा कुछ आपके साथ भी हो रहा हो। आपकी दुकान या कारोबार नहीं चल रहा हो या पहले तो बहुत चलता था लेकिन अब मंदी आ गयी हो।
काले घोड़े की नाल के फायदे : ऐसे लोग काले घोड़े की नाल को अपनी दुकान, ऑफिस या व्यवसाय स्थल में U आकार में ऐसी जगह लगाएँ जहाँ से हर आने वाले की नजर उस पर पड़ती रहे। यह उपाय आपकी दुकान या कारोबार को बुरी नजर से बचाता है। यह उपाय करने से जल्दी ही आपके सामने ग्राहकों की लम्बी-लम्बी लाइन लगना शुरू हो जाएँगी।
काले घोड़े की नाल की रिंग बेनेफिट्स सरकारी नौकरी के लिए
अगर आप नौकरी के लिए अप्लाई करते-करते थक गए हों। एक अच्छी नौकरी ढूँढते-ढूँढते आपकी चप्पलें घिस गयी हों। आपने न जाने कितना रुपया एक अच्छी सी नौकरी पाने के लिए बर्बाद कर दिया हो लेकिन अभी तक आपको सफलता नहीं मिली हो। यह शनि देव का कुप्रभाव भी हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़ें :
- HIV एड्स कैसे होता है – HIV AIDS Kaise Hota Hai in Hindi – एड्स के लक्षण
- मनी प्लांट के फायदे – Benefits of Money {Mani} Plant in Hindi – Uses & Care
काले घोड़े की नाल के फायदे : शनि का कुप्रभाव दूर करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है काले घोड़े की नाल की रिंग (अंगूठी) को पहनना। अगर आप काले घोड़े की नाल की रिंग अपनी मध्यमा अंगुली में पहनकर किसी इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो यह मानकर चलिए कि वह जॉब बस आपके लिए ही बनी है।
काले घोड़े की नाल की रिंग बेनेफिट्स शनि दोष निवारण के लिए
शनि का प्रभाव तो आप जानते ही होंगे। यह अगर किसी पर खुश हो जाएँ तो उसे राजा और अगर इनकी किसी पर कुदृष्टि पड़ जाए तो उसे पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं। अगर आप पर शनि की महादशा, साढ़े-साती या ढैया चल रही हो तो उससे छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन एक कटोरी में सरसों का तेल ले लें। अब इसमें काले घोड़े की नाल की रिंग (छल्ला) डाल दें। इसके बाद इस कटोरी को उसी दिन किसी पीपल के पेड़ के नीचे रखकर उसमें अपना चेहरा देखें। ऐसा करने के बाद बिना पीछे मुड़े सीधे अपने घर चले आएँ। ऐसा करने से शनि की महादशा समाप्त हो जाएगी। आपके बिगड़े हुए या अटके हुए काम बनना शुरू हो जाएँगे।
यह भी जरूर पढ़ें :
- HIV एड्स कैसे होता है – HIV AIDS Kaise Hota Hai in Hindi – एड्स के लक्षण
- मनी प्लांट के फायदे – Benefits of Money {Mani} Plant in Hindi – Uses & Care
काले घोड़े की नाल की रिंग बेनेफिट्स बीमारी को दूर भगाने के लिए
अगर आपके घर में कोई गंभीर रूप से बीमार हो। काफी इलाज कराने के बाद भी उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा हो। जब डॉक्टर ने यह कह दिया हो कि इन्हें दवा की नहीं दुआ की जरूरत है। ऐसी स्थिति में काले घोड़े की नाल की रिंग (अंगूठी) रोगी को पहना दें। साथ ही काले घोड़े की नाल की बनी हुई चार कीलें (काले घोड़े की नाल के फायदे) रोगी की चारपाई के चारों पायों में गाड़ दें। ऐसा करने से वह रोगी जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा, यदि वह शनि की दशा से पीड़ित होगा।
काले घोड़े की नाल के फायदे घर में सुख-शांति के लिए
यह उपाय उन लोगों के लिए है जिनके घर में हमेशा अशांति ही रहती है। बात-बात में झगड़ा होना आम बात हो। घर में हमेशा क्लेश ही रहता हो। ऐसे में यदि घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल को टांग दिया जाए (काले घोड़े की नाल के फायदे) तो गृह क्लेश समाप्त हो सकता है। आपके घर में भी अगर ऐसी ही कुछ समस्या है तो यह एक अचूक उपाय है। आप काले घोड़े की नाल (काले घोड़े की नाल के फायदे) को अपने घर के मुख्य द्वार पर U आकार में लगा दीजिए। आपके घर में खुशियाँ ही खुशियाँ होंगी।
यह भी जरूर पढ़ें :
- HIV एड्स कैसे होता है – HIV AIDS Kaise Hota Hai in Hindi – एड्स के लक्षण
- मनी प्लांट के फायदे – Benefits of Money {Mani} Plant in Hindi – Uses & Care
काले घोड़े की नाल की रिंग को पहनने के वैज्ञानिक कारण
“काले घोड़े की नाल के फायदे ” : कुछ लोग इन चीजों को केवल एक अंधविश्वास ही मानते हैं। वैज्ञानिकों का भी मानना है कि काले घोड़े की नाल की रिंग (छल्ला) पहनने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है। रक्त संचार ठीक रहता है। साथ ही काले घोड़े की नाल की रिंग (अंगूठी) आपके ब्लड-प्रेशर को भी नियंत्रित करती है। इतना ही नहीं काले घोड़े की नाल की रिंग (छल्ला) आपके मन से अनावश्यक डर को भी दूर करती है।
काले घोड़े की नाल के फायदे : जिन लोंगो को मानसिक-तनाव, स्ट्रेस और डिप्रेशन की समस्या है उनके लिए भी काले घोड़े की नाल की रिंग (अंगूठी) खासतौर पर उपयोगी मानी गयी है। काले घोड़े की नाल की रिंग (छल्ला) आपको अच्छी नींद दिलाने में भी मदद करती है। ऐसे में जिन लोगों को नींद की समस्या है उनके लिए काले घोड़े की नाल की रिंग (अंगूठी) किसी वरदान से कम नहीं है।
काले घोड़े की नाल online
अगर आप काले घोड़े की नाल online या काले घोड़े की नाल की रिंग online मँगवाना चाहते हैं तो हम आपकी सुविधा के लिए एक link दे रहे हैं। इस link पर click करके आप काले घोड़े की नाल online या काले घोड़े की नाल की रिंग online मँगवा सकते हैं।
काले घोड़े की नाल online : http://amzn.to/2ofl5c5
घोड़े की नाल की रिंग online : http://amzn.to/2ofhE51
यह भी जरूर पढ़ें :
- HIV एड्स कैसे होता है – HIV AIDS Kaise Hota Hai in Hindi – एड्स के लक्षण
- मनी प्लांट के फायदे – Benefits of Money {Mani} Plant in Hindi – Uses & Care