यदि आपके घर में है तुलसी का पौधा तो भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, बरना हो जाएँगे बर्बाद

Tulsi ka podha kaise lagaye




तुलसी के पौधे की जानकारी (Tulsi Plant Information in Hindi)

तुलसी का पौधा (Tulsi Plant Information in Hindi) : हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को जो स्थान प्राप्त है, वह किसी और पौधे को नहीं। तुलसी के पौधे का घर में होना सौभाग्य का प्रतीक है। जिस घर में तुलसी का पौधा (Tulsi Plant Information in Hindi) होता है उस घर में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है। घर में तुलसी के पौधे को लगाने के अपने-अपने उद्देश्य होते हैं। कोई इसे पूजा करने के लिए घर में लगाता है तो कोई इसे इसके औषधीय गुणों को ध्यान में रखकर लगाता है।




तुलसी के पौधे की एक विशेषता यह है कि यह आपके आने वाले बुरे समय के बारे में आपको पहले से ही संकेत दे देता है। जब भी घर में कुछ बुरा होने वाला होता है तो सबसे पहले उस घर में तुलसी का पौधा (Tulsi Plant Information in Hindi) सूख जाता है। इस तरह तुलसी का पौधा  घर में आने वाली मुसीबत का संकेत दे देता है। कभी-कभी तुलसी के पौधे का मुरझाना किसी रोग की वजह से भी हो सकता है, इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।




Note : अगर आप जानना चाहते हैं कि तुलसी का पौधा कहाँ लगाएँ (Tulsi ka podha kaha lagaye), तुलसी का पौधा कैसे लगाएँ (Tulsi ka podha kaise lagaye), Tulsi ka podha sapne mein dekhna, Tulsi ka podha kis din lagaye, Tulsi ka podha kaha rakhe, तुलसी का पौधा किस दिन लगाएँ (Tulsi ka paudha kis din lagaye), Tulsi ka paudha sokhna, Tulsi ka paudha kaha lagaye, Tulsi ka paudha kaise hota hai, Tulsi ka paudha kab lagana chahiye, Tulsi ka paudha kaise lagaye, Tulsi ka paudha sukhna तो इसके लिए हमने इस लेख के अन्त में अपने एक दूसरे लेख का Link दिया है। उस लेख में हमने इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से दिए हैं।

Tulsi ka podha kaise lagaye
Tulsi Plant Information in Hindi

आज हम आपको बताएँगे कि यदि आपके घर में तुलसी का पौधा है तो आपको तुलसी के पौधे के साथ भूलकर भी ये गलतियाँ नहीं करनी चाहिए। आपको भूलकर भी तुलसी के पौधे के साथ ये गलतियाँ नहीं करनी हैं।

1. तुलसी के पत्ते कब तोड़ें और कब नहीं

अक्सर हम तुलसी के पौधे को एक साधारण पौधा मानकर उसके पत्ते किसी भी दिन या किसी भी समय तोड़ लेते हैं। तुलसी का पौधा (Tulsi Plant Information in Hindi) कोई साधारण पौधा नहीं है। तुलसी के पत्तों को तोड़ते समय हमें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। कुछ ऐसे दिन हैं जिनमें तुलसी के पत्तों को तोड़ना वर्जित है।




रविवार, एकादशी के दिन, सूर्य या चन्द्र ग्रहण के समय तथा रात में तुलसी के पत्तों को भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए। इसके अतिरिक्त बिना किसी उपयोग के तुलसी के पत्तों को कभी नहीं तोड़ना चाहिए। बिना किसी प्रयोजन के तुलसी के पत्तों को तोड़ना पाप माना गया है।

2. तुलसी के पत्तों को चबाना नहीं चाहिए

कभी-कभी प्रसाद के रूप में तुलसी के पत्तों को ग्रहण करना पड़ता है। प्रसाद के रूप में तुलसी के पत्तों को ग्रहण करते समय एक बात का ध्यान अवश्य रखें। तुलसी के पत्तों को कभी भी चबाकर ग्रहण न करें। तुलसी के पत्तों को बिना चबाए ऐसे ही निगल जाएँ।

वैज्ञानिकों के अनुसार तुलसी के पत्तों में पारा धातु के तत्व मौजूद होते हैं, जोकि दाँतों के लिए नुकसानदायक होते हैं। यही कारण है कि तुलसी के पत्तों को कभी भी चबाना नहीं चाहिए।

3. इनकी पूजा में न करें तुलसी के पत्तों का प्रयोग

वैसे तो तुलसी का पौधा (Tulsi Plant Information in Hindi) बहुत ही पवित्र पौधा है। तुलसी के पौधे का प्रयोग हर प्रकार के पूजा-पाठ में होता है लेकिन शिव-पूजन तथा गणेश-पूजन में कभी भी तुलसी के पत्तों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको इसका नकारात्मक फल प्राप्त हो सकता है।

4. तुलसी का पौधा सूखने का कारण

यदि आपके घर में लगा तुलसी का पौधा (Tulsi Plant Information in Hindi) सूख जाए तो उसे तुरन्त अपने घर से हटा देना चाहिए। सूखा हुआ तुलसी का पौधा कदापि घर में नहीं होना चाहिए। सूखा हुआ तुलसी का पौधा  (Tulsi Plant Information in Hindi) घर में होने से घर में होने वाली बरकत पर बुरा असर पड़ता है।




शास्त्रों में सूखा हुआ तुलसी का पौधा घर में होना अशुभ माना गया है। सूखे हुए तुलसी के पौधे को किसी पवित्र नदी या जलाशय में प्रवाहित कर देना चाहिए। इसके साथ ही दूसरा स्वस्थ तुलसी का पौधा घर में लगा देना चाहिए।

5. तुलसी के पौधे की पूजा करें रोज

यदि आपके घर में तुलसी का पौधा (Tulsi Plant Information in Hindi) है तो प्रतिदिन शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे देशी घी का दीपक अवश्य जलाएँ। ऐसी मान्यता है कि जो लोग शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे देशी घी का दीपक जलाते हैं, उनके ऊपर महालक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।

6. तुलसी के पौधे के आस-पास रखे साफ़-सफाई

तुलसी के पौधे के आस-पास गन्दगी बिलकुल नहीं होनी चाहिए। तुलसी का पौधा  (Tulsi Plant Information in Hindi) बहुत ही पवित्र पौधा है। आस-पास गन्दगी होने से यह सही तरीके से बृद्धि नहीं कर पाता है। इसके आस-पास उसी तरह से साफ़-सफाई रखें, जैसे आप अपने पूजा घर में रखते हैं।

7. तुलसी का पौधा कहाँ लगाना चाहिए

बहुत से लोग तुलसी के पौधे को जमीन में ही लगा देते हैं। आप ऐसी गलती न करें इसे हमेशा घर के आँगन में थोड़ा ऊँचाई पर ही लगाना चाहिए। इसके लिए आप अपने घर के आँगन में एक छोटा सा ऊँचा चबूतरा भी बनवा सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि तुलसी का पौधा कहाँ लगाएँ (Tulsi ka podha kaha lagaye), तुलसी का पौधा कैसे लगाएँ (Tulsi ka podha kaise lagaye), Tulsi ka podha sapne mein dekhna, Tulsi ka podha kis din lagaye, Tulsi ka podha kaha rakhe, तुलसी का पौधा किस दिन लगाएँ (Tulsi ka paudha kis din lagaye), Tulsi ka paudha sokhna, Tulsi ka paudha kaha lagaye, Tulsi ka paudha kaise hota hai, Tulsi ka paudha kab lagana chahiye, Tulsi ka paudha kaise lagaye, Tulsi ka paudha sukhna तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लेख को पढ़ सकते हैं। इस लेख में हमने इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से दिए हैं।

तुलसी का पौधा कहाँ लगाएँ – तुलसी का पौधा कैसे लगाए – तुलसी का पौधा किस दिन लगाए




आशा है आपको हमारा यह लेख पसन्द आया होगा। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप Comment के द्वारा हमसे पूँछ सकते हैं।

2 Comments on “यदि आपके घर में है तुलसी का पौधा तो भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, बरना हो जाएँगे बर्बाद”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *