8 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi

8 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : भारत में शहीद दिवस किन दो तिथियों को मनाया जाता है ?

(A) 23 मार्च

(B) 30 जनवरी

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : उपरोक्त दोनों

 

Question : अभी हाल ही में विश्व कुष्ठ रोग दिवस कब मनाया गया ?

(A) 28 जनवरी

(B) 29 जनवरी

(C) 30 जनवरी

(D) 31 जनवरी

Answer : 30 जनवरी

 

Question : अभी हाल ही में महिला हॉकी एशिया कप 2022 किसने जीता ?

(A) जापान

(B) दक्षिण कोरिया

(C) भारत

(D) चीन

Answer : जापान

 

Question : अभी हाल ही में किस कम्पनी ने भारती एयरटेल में 1.28% की हिस्सेदारी के लिए एक अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है ?

(A) गूगल

(B) अमेजन

(C) माइक्रोसॉफ्ट

(D) एप्पल

Answer : गूगल

 

Question : अभी हाल ही में ए लिटिल बुक ऑफ़ इंडिया : सेलेब्रेटिंग 75 इयर्स ऑफ़ इंडिपेंडेंस नामक पुस्तक प्रकाशित की गई। इस पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) अनुज मेहता

(B) सुभाष चंद्र गर्ग

(C) रस्किन बांड

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : रस्किन बांड

8 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में किस दिन CRPF दिवस मनाने की घोषणा की गई है ?

(A) 21 अक्टूबर

(B) 13 जून

(C) 19 मार्च

(D) 31 जनवरी

Answer : 19 मार्च

 

Question : अभी हाल ही में भारत ने वर्ष 2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट आकलन में कितनी राशि का भुगतान करने की घोषणा की है ?

(A) USD 42.9 मिलियन

(B) USD 35.9 मिलियन

(C) USD 29.9 मिलियन

(D) USD 23.9 मिलियन

Answer : USD 29.9 मिलियन

 

Question : अभी हाल ही में किस राज्य ने भारत में पहली बार ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव शुरू किया है ?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) तेलंगाना

(D) आंध्र प्रदेश

Answer : कर्नाटक

 

Question : अभी हाल ही में शियोमारा कास्त्रो किस देश की पुनः राष्ट्रपति बन गईं हैं ?

(A) साइप्रस

(B) पनामा

(C) होंडुरस

(D) मेक्सिको

Answer : होंडुरस

 

Question : अभी हाल ही में चर्चा में आए आदिवासी ध्वज का सम्बन्ध किस देश के साथ है ?

(A) ब्राजील

(B) फ़्रांस

(C) कनाडा

(D) आस्ट्रेलिया

Answer : आस्ट्रेलिया

February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में आस्ट्रेलियन ओपन 2022 में पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता ?

(A) राफेल नडाल

(B) डेनियल मेदेवदेव

(C) नोवाक जोकोविच

(D) रोजर फेडरर

Answer : राफेल नडाल

 

Question : गणतंत्र दिवस की परेड में राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की इकलौती महिला पायलट कौन बन गई हैं ?

(A) भावना कंठ

(B) शिवानी सिंह

(C) शिवांगी सिंह

(D) अवनि सिंह

Answer : शिवांगी सिंह

 

Question : वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में वैश्विक सोने की माँग 10% बढ़कर 4021.3 टन हो गई है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) वाशिंगटन

(B) विएना

(C) जेनेवा

(D) लन्दन

Answer : लन्दन

 

Question : अभी हाल ही में किस संस्था ने इनइक्वलिटी किल्स नामक रिपोर्ट प्रकाशित की है ?

(A) ILO

(B) Oxfam India

(C) WHO

(D) UNESCO

Answer : Oxfam India

 

Question : अभी हाल ही में सऊदी अरब ने अपने 30 साल पुराने विवाद के बाद किस देश के साथ एक बार फिर से अपने सम्बन्ध बहाल कर लिए हैं ?

(A) इजराइल

(B) थाईलैंड

(C) अमेरिका

(D) रूस

Answer : थाईलैंड

डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में एशियन गेम्स 2022 में किस खेल को पुनः शामिल कर लिया गया है ?

(A) क्रिकेट

(B) हॉकी

(C) फुटबॉल

(D) शतरंज

Answer : क्रिकेट

 

Question : अभी हाल ही में सर्जिया मेटेरेला किस देश की एक बार फिर से राष्ट्रपति बन गईं हैं ?

(A) पुर्तगाल

(B) फ़्रांस

(C) जर्मनी

(D) इटली

Answer : इटली

 

Question : अभी हाल ही में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी IT कम्पनी कौन बन गई है ?

(A) TCS

(B) WIPRO

(C) INFOSYS

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : TCS

 

Question : अभी हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 150 मिलियन डॉलर का उद्यम पूँजी कोष स्थापित करने की घोषणा की है ?

(A) इजराइल

(B) ईरान

(C) नेपाल

(D) UAE

Answer : UAE

 

Question : अभी हाल ही में भारत ने किस देश के साथ अपने रिश्ते के 30वें वर्षगाँठ को मनाने के लिए एक स्मारक लोगो का अनावरण किया है ?

(A) ईरान

(B) रूस

(C) इजराइल

(D) अमेरिका

Answer : इजराइल

 

Read Also : 

  • 7 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स
  • 9 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *