तुलसी का पौधा कहाँ लगाएँ – तुलसी का पौधा कैसे लगाए – तुलसी का पौधा किस दिन लगाए

Tulsi ka podha kaise lagaye

तुलसी का पौधा कहाँ लगाएँ (Tulsi ka podha kaha lagaye)





Tulsi ka podha kaha lagaye : हिन्दू धर्म में पेड़-पौधों को सदैव से ही पूजनीय माना जाता रहा है। फिर चाहे वह तुलसी का पौधा (Tulsi plant in Hindi) हो या केले का पौधा। हिन्दू धर्म एक ऐसा धर्म है जिसमें पेड़-पौधों को केवल पेड़-पौधा न मानकर उनमें ईश्वर की कल्पना की जाती है। जहाँ तुलसी के पौधे (Tulsi tree) में देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है तो वहीँ केले के पेड़ में भगवान विष्णु का। यही कारण है आज भी हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को काटना भगवान को नाराज करने के समान माना जाता है।

तुलसी का पौधा लगाने से क्या होता है (Tulsi ka podha lagane se kya hota hai)

Tulsi ka podha kaha lagaye

Tulsi ka podha lagane se kya hota hai : हिन्दू धर्म में जो महत्व तुलसी के पौधे (Medicinal plants Tulsi) को प्राप्त है वह शायद किसी और को नहीं। तुलसी के पौधे (Tulsi plant) को देवी लक्ष्मी का रूप माना गया है। ऐसे में मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा (Tulsi plant) होगा, वहाँ धन-धान्य की कभी कमी नहीं हो सकती। तुलसी के पौधे (Tulsi plant in Hindi) को घर में लगाने से देवी लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी कृपा पूरे परिवार के ऊपर बनी रहती है। यदि कोई आपका अहित भी करना चाहेगा तो वह कभी भी अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाएगा।




तुलसी के पौधे (Tulsi plant) को घर में लगाने से सकारात्मक परिणाम तभी प्राप्त होंगे, जब आपने तुलसी के पौधे (Tulsi plant in Hindi) को अपने घर में पूरे विधि-विधान से लगाया हो। तुलसी के पौधे (Medicinal plants Tulsi) को घर में लगाते समय आपको समय, दिशा और तरीका तीनों का ध्यान रखना अति आवश्यक है।

Tulsi ka Podha

आपके लिए यह जानना अति आवश्यक है कि तुलसी का पौधा कहाँ लगाएँ (Tulsi ka podha kaha lagaye), तुलसी का पौधा कैसे लगाएँ (Tulsi ka podha kaise lagaye), Tulsi ka podha sapne mein dekhna, Tulsi ka podha kis din lagaye, Tulsi ka podha kaha rakhe, तुलसी का पौधा किस दिन लगाएँ (Tulsi ka paudha kis din lagaye), Tulsi ka paudha sokhna, Tulsi ka paudha kaha lagaye, Tulsi ka paudha kaise hota hai, Tulsi ka paudha kab lagana chahiye, Tulsi ka paudha kaise lagaye, Tulsi ka paudha sukhna.

यह भी जरूर पढ़ें :

तुलसी का पौधा कहाँ लगाएँ (Tulsi ka podha kaha lagaye)





Tulsi ka podha kaha lagaye : तुलसी का पौधा बहुत ही चमत्कारी पौधा है। इसका चमत्कार तभी देखने को मिलता है जब यह घर में सही स्थान पर लगाया जाए। अधिकांशतः लोग नहीं जानते कि तुलसी का पौधा कहाँ लगाएँ (Tulsi ka podha kaha lagaye)। अगर आप भी उनमें से एक हैं और आप भी नहीं जानते कि तुलसी का पौधा कहाँ लगाएँ (Tulsi ka podha kaha lagaye) तो आज हम आपको बताएँगे कि तुलसी का पौधा कहाँ लगाएँ (Tulsi ka podha kaha rakhe)।

 

Tulsi ka podha sapne mein dekhna

Tulsi ka podha kaha rakhe : तुलसी के पौधे को सदैव घर के आँगन में लगाना चाहिए। घर के आँगन में तुलसी के पौधे (Tulsi tree) को ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जहाँ सुबह होते ही घर के सदस्यों की नजर इस पर पड़ सके। तुलसी के पौधे (Tulsi plant in Hindi) को कभी भी छत पर नहीं रखना चाहिए, यदि वहाँ कोई रहता न हो। तुलसी के पौधे को स्वच्छ स्थान पर ही लगाना चाहिए। गन्दगी होने पर तुलसी का पौधा (Medicinal plants Tulsi) सूख या मुरझा सकता है।

यह भी जरूर पढ़ें :

तुलसी का पौधा किस दिन लगाएँ (Tulsi ka podha kis din lagaye)





Tulsi ka paudha kis din lagaye : अगर आपके मन में प्रश्न उठ रहा है कि तुलसी का पौधा किस दिन लगाएँ (Tulsi ka podha kis din lagaye) तो आज हम आपको बताएँगे कि तुलसी का पौधा किस दिन लगाना चाहिए। वैसे तो अच्छे कार्य को किसी भी दिन किया जा सकता है। पेड़-पौधे लगाना अच्छी ही बात है। फिर भी यदि शास्त्रों की बात की जाए तो तुलसी के पौधे (Tulsi ka paudha) को रविवार के दिन लगाना शुभ है। अब आपको पता चल गया होगा कि तुलसी का पौधा किस दिन लगाना चाहिए।

तुलसी का पौधा कब लगाना चाहिए (Tulsi ka paudha kab lagana chahiye)

तुलसी का पौधा कब लगाना चाहिए (Tulsi ka paudha kab lagana chahiye) जिससे हमारा तुलसी का पौधा सूखे नहीं। वैसे तो तुलसी का पौधा का सूखना (Tulsi ka paudha sokhna Tulsi ka paudha sukhna) अच्छा नहीं माना जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि तुलसी का पौधा लगाने के बाद जल्दी ही सूख जाता है। ऐसे में हमारे मन में यह सवाल उठता है कि आखिर तुलसी का पौधा कब लगाना चाहिए (Tulsi ka paudha kab lagana chahiye) जिससे हमारा तुलसी का पौधा सूखे नहीं।

Tulsi ka podha kaha lagaye

आज हम आपको तुलसी का पौधा लगाने की विधि (Tulsi ko podha lagane ka tarika) बताएँगे जिससे आपकी यह समस्या समाप्त हो जाएगी कि तुलसी का पौधा कब लगाना चाहिए (Tulsi ka paudha kab lagana chahiye)। तुलसी का पौधा तब लगाना चाहिए जब अधिक गर्मी या अधिक सर्दी न हो। अधिक गर्मी या अधिक सर्दी में तुलसी का पौधा लगाने से यह कभी-कभी सूख जाता है। इसे आप बरसात के समय लगा सकते हैं

यह भी जरूर पढ़ें :

तुलसी का पौधा सूखना (Tulsi ka paudha sokhna)

जिस तरह से तुलसी का पौधा (Medicinal plants Tulsi) लगाना घर के लिए शुभ होता है उसी तरह से तुलसी के पौधे का सूखना (Tulsi ka paudha sokhna Tulsi ka paudha sukhna) घर के लिए अशुभ होता है। कभी-कभी हमारे ध्यान रखने के बावजूद तुलसी का पौधा सूख जाता है। माना जाता है तुलसी के पौधे का सूखना (Tulsi ka paudha sokhna Tulsi ka paudha sukhna) किसी आने वाली मुसीबत का संकेत है। लेकिन इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है तुलसी के पौधे के सूखने का कारण अनुकूल वातावरण का न मिल पाना भी हो सकता है।

तुलसी का पौधा सूख जाने पर क्या करे (Tulsi ka paudha sukhna)

Tulsi ka paudha kis din lagaye

आज हम आपको बताएँगे कि यदि घर में तुलसी का पौधा सूख जाए तो क्या करना चाहिए। यदि घर में तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए और घर में कोई दूसरा तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। सूखे हुए तुलसी के पौधे को अधिक समय तक घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि सूखा हुआ तुलसी का पौधा (Tulsi ka podha) घर में होने वाली बरकत में वाधा उत्पन्न करता है।

तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए (Tulsi ka podha kis disha mein lagana chahiye)





Tulsi ka paudha kis disha me lagana chahiye : अगर हम वास्तु-शास्त्र की बात करें तो वास्तु-शास्त्र में दिशा का बहुत महत्व है। वास्तु के अनुसार घर की हर एक वस्तु की एक निश्चित दिशा होती है। यह बात पेड़-पौधों पर भी लागू होती है। वास्तु-शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा (Tulsi tree) उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए। माना जाता है कि इस दिशा में लक्ष्मी जी का वास होता है। अगर आप घर में तुलसी के पौधे (Tulsi plant in Hindi) को इस दिशा में लगाते हैं तो आपको निश्चित ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

यह भी जरूर पढ़ें :

तुलसी का पौधा कैसे लगाएँ (Tulsi ka podha kaise lagaye)

Tulsi ka podha kaise lagaye

Tulsi ka podha kaise lagaye : अगर आप तुलसी का पौधा लगाने की विधि (Tulsi ko podha lagane ka tarika) नहीं जानते तो हम यहाँ तुलसी का पौधा लगाने की विधि (Tulsi ko podha lagane ka tarika) बता रहे हैं। वैसे तो तुलसी का पौधा जमीन में ही लगाना चाहिए। यदि आपके यहाँ यह सम्भव न हो तो आप तुलसी के पौधे को गमले में भी लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे मिट्टी उपजाऊ ही होनी चाहिए। अगर आप तुलसी के पौधे (Tulsi plant) को किसी दूसरी जगह से खोदकर अपने यहाँ लगा रहे हैं तो पौधे को मिट्टी में उतना ही दबाएँ, जितना वह पहले मिट्टी के नीचे दबा था। अब आप जान गए होंगे कि तुलसी का पौधा कैसे लगाएँ (Tulsi ka paudha kaise lagaye)।

तुलसी का पौधा सपने में देखना (Tulsi ka podha sapne mein dekhna)





Tulsi ka podha sapne mein dekhna : बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि तुलसी का पौधा सपने में देखना (Tulsi ka podha sapne mein dekhna) कैसा होता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि तुलसी का पौधा सपने में देखना (Tulsi ka podha sapne mein dekhna) कैसा होता है तो आज हम आपको बताएँगे कि तुलसी का पौधा सपने में देखना (Sapne me tulsi ka podha dekhna) कैसा होता है। तुलसी का पौधा सपने में देखना (Sapne me tulsi ka podha dekhna) शुभ माना गया है। अगर आप तुलसी का पौधा सपने में देखते हैं तो माना जाता है कि आपको जल्द ही धन-लाभ होने वाला है।

तुलसी का पौधा कहाँ मिलेगा (Tulsi Ka Plant Online Purchase)

Tulsi Plant Online Purchase : वैसे तो तुलसी का पौधा आप कहीं से भी खरीद (Tulsi Plant in India) सकते हैं। आप के आस-पास जो भी नजदीकी नर्सरी हो, आप वहाँ जाकर तुलसी का पौधा खरीद (Tulsi Plant in India) सकते हैं, लेकिन अगर आप यह तुलसी का पौधा नीचे दिए गए Link से मँगवाते हैं तो आपको यह गमले सहित मिलेगा। साथ ही आपको Laxmi ATM Card भी मिलेगा, वह भी बिलकुल Free. यह Laxmi ATM Card धन-सम्पदा को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसे आप अपनी तिजोरी में रख सकते हैं।

Tulsi Plant Online Buy : वैसे भी आजकल Online का जमाना है। हर कोई घर बैठे ही चीजों को मंगा रहा है। अगर आप भी कई झंझटों से बचना चाहते हैं और घर बैठे इस पौधे को मंगाना (Tulsi Plant Online Buy) चाहते हैं तो आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ नीचे एक Link दे रहे हैं, जिस पर जाकर आप इस पौधे को बहुत आसानी से मंगा (Tulsi Plant Online Amazon) सकते हैं, वह भी बेहद सस्ते दामों पर।

Note : अगर आप यह तुलसी का पौधा नीचे दिए गए Link से मँगवाते हैं तो आपको यह गमले सहित मिलेगा। साथ ही आपको  Laxmi ATM Card भी मिलेगा, वह भी बिलकुल Free. यह  Laxmi ATM Card धन-सम्पदा को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसे आप अपनी तिजोरी में रख सकते हैं।

Tulsi Plant Online Amazon :

इस पौधे को खरीदने के लिए कृपया नीचे दिए गए Link पर Click करें :

Link : https://amzn.to/2Kvim7o

यह भी जरूर पढ़ें :




आशा है आपको अपने इन सवालों के जवाब मिल गए होंगे कि  Tulsi ka podha kaha lagaye, Tulsi ka podha kaise lagaye, Tulsi ka podha sapne mein dekhna, Tulsi ka podha kis din lagaye, Tulsi ka podha kaha rakhe, Tulsi ka paudha kis din lagaye, Tulsi ka paudha sokhna, Tulsi ka paudha kaha lagaye, Tulsi ka paudha kaise hota hai, Tulsi ka paudha kab lagana chahiye, Tulsi ka paudha kaise lagaye, Tulsi ka paudha sukhna. अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप Comment के द्वारा हमसे पूँछ सकते हैं।

 

5 Comments on “तुलसी का पौधा कहाँ लगाएँ – तुलसी का पौधा कैसे लगाए – तुलसी का पौधा किस दिन लगाए”

  1. Mumbai me rahti hu window south me h aur wahi plant rakh sakte h baki ghar me dhoop nai aati h aise me kya karna chahiye ab tak kai plant laga chuki hu par koi abi tak laga nai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *