मोरपंखी का पौधा – Morpankhi Plant in Hindi – अंबानी के अमीर बनने का राज़

Morpankhi Plant

मोरपंखी का पौधा (Morpankhi Plant)

Morpankhi ka podha : आमतौर पर घरों में हम पेड़-पौधे (Morpankhi ka podha) इसलिए लगाते हैं क्योंकि इनसे घर की सुन्दरता बढ़ जाती है। यदि हम आपसे कहें कि कुछ पौधे (Morpankhi ka podha) ऐसे भी होते हैं जो घर की सुन्दरता बढ़ाने के साथ-साथ आप की किस्मत को भी चमका सकते हैं तो शायद आप इस पर विश्वास नहीं करेंगे। वास्तु-शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिनको घर में लगाने से हमारी किस्मत बदलते देर नहीं लगती। ऐसे ही पौधों में से एक पौधा है – मोरपंखी का पौधा (Morpankhi ka podha)। आज हम आपको मोरपंखी के पौधे (Morpankhi ka podha) के सम्बन्ध में कुछ ऐसी बातें बताएँगे, जिनको शायद आप नहीं जानते होंगे।



मोरपंखी के फायदे (Morpankhi plant benefits in Hindi)

Morpankhi ka paudha
Morpankhi ka paudha

Morpankhi Plant Benefits in Hindi # 1

मोरपंखी के पौधे (Morpankhi ka podha) के सम्बन्ध में मान्यता है कि इस पौधे (Morpankhi ka podha) को हमेशा जोड़े में ही लगाना चाहिए। वास्तु-शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिनको सदैव जोड़े में ही लगाना चाहिए। मोरपंखी का पौधा (Morpankhi ka podha) उनमे से एक है। यदि आप मोरपंखी के पौधे (Morpankhi ka podha) को जोड़े में लगाते हैं तो आपका घर खुशियों से भर जाएगा और घर में आने वाली समस्त परेशानियाँ पल भर में ही दूर हो जाएँगी।

यह भी जरूर पढ़ें :

Morpankhi Plant Benefits in Hindi # 2





अधिकांश लोग इस पौधे (Morpankhi plant in Hindi) को केवल एक सजावटी पौधे के रूप में ही लगाते हैं। वह इस पौधे (Morpankhi ka podha) को एक सजावटी पौधे के रूप में ही जानते हैं, जबकि वास्तविकता में ऐसा नहीं है। लोग इसके औषधीय गुणों से अनभिज्ञ होते हैं। मोरपंखी का पौधा (Morpankhi ka podha) औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसके इसी गुण के कारण होम्योपैथी में इससे औषधियों का निर्माण किया जाता है। यही कारण है कि जिस घर में यह पौधा (Morpankhi plant) लगा होता है, वहाँ कोई बीमार नहीं रहता है या यूँ कहें कि वहाँ रोगों के पनपने की संभावना काफी कम हो जाती है।

यह भी जरूर पढ़ें :

Morpankhi Plant Benefits in Hindi # 3

Morpankhi Plant in Hindi
Morpankhi Plant in Hindi

पहले मोरपंखी का पौधा (Morpankhi ka podha) केवल अमीरों के यहाँ ही देखा जाता था। लेकिन अब यह कई घरों में देखने को मिल जाता है। इस पौधे (Morpankhi plant) के सम्बन्ध में मान्यता है कि जिस घर में यह पौधा (Morpankhi plant) होगा, वहाँ गरीबी कभी ठहर नहीं सकती क्योंकि मोरपंखी के पौधे (Morpankhi ka paudha) को बहुत ही सौभाग्यशाली पौधा माना जाता है। बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी इसके चमत्कार को अनुभव किया है और कई साक्षात्कारों में इस पौधे (Morpankhi ka pedh) के चमत्कार का जिक्र भी किया है।

Morpankhi Plant Benefits in Hindi # 4





जिन लोगों के ऊपर राहु की दशा चल रही हो अर्थात जिनका राहु अच्छा नहीं चल रहा हो, उनको मोरपंखी का पौधा (Morpankhi ka podha) अपने घर में अवश्य लगाना चाहिए। मोरपंखी का पौधा (Morpankhi ka podha) घर में लगाने से राहु बहुत ही जल्द आपके अनुकूल हो जाएगा, जिससे आपके न बनने वाले कार्य भी शीघ्र ही बनना शुरू हो जाएँगे।

यह भी जरूर पढ़ें :

मोरपंखी के पौधे की देखभाल (Morpankhi plant care)





Morpankhi plant care : बहुत से लोग पूँछते हैं कि मोरपंखी का पौधा (Morpankhi ka podha) कहाँ लगाएँ। मोरपंखी का पौधा (Morpankhi plant) ऐसे स्थान पर लगाएँ जहाँ इसको पर्याप्त धूप मिल सके क्योंकि मोरपंखी का पौधा (Morpankhi plant in Hindi) पर्याप्त धूप में अच्छी तरह से विकसित होता है। इसे घर के मुख्य द्वार पर आमने-सामने लगाना चाहिए। माना जाता है कि यदि घर के मुख्य द्वार पर मोरपंखी का पौधा (Morpankhi ka ped) लगा होगा तो घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाएगी और घर खुशियों से भरा रहेगा।

Morpankhi ka podha
Morpankhi ka podha

Thuja plant care : मोरपंखी के पौधे के सम्बन्ध में यह अवश्य ध्यान रखें कि मोरपंखी का पौधा (Morpankhi ka podha) एक ऐसा पौधा है जिसे पानी की अधिक आवश्यकता होती है। गर्मियों में इसे दिन में 3 बार तक पानी देने की आवश्यकता होती है, नहीं तो आपका मोरपंखी का पौधा (Morpankhi plant)  सूख जाएगा। यदि आपका मोरपंखी का पौधा (Morpankhi plant in Hindi) सूख जाए तो गमले में तुरंत दूसरा मोरपंखी का पौधा (Morpankhi ka paudha) लगाना चाहिए।

यह भी जरूर पढ़ें :

Morpankhi Plant Online

Morpankhi Plant Online
Morpankhi Plant Online

आजकल Online का जमाना है। हर कोई घर बैठे ही चीजों को मंगा रहा है। अगर आप भी कई झंझटों से बचना चाहते हैं और घर बैठे इस पौधे को मंगाना (Morpankhi Plant Online) चाहते हैं तो आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ नीचे एक Link दे रहे हैं, जिस पर जाकर आप इस पौधे को बहुत आसानी से मंगा (Morpankhi Plant Online Amazon) सकते हैं, वह भी बेहद सस्ते दामों पर।




इस पौधे को खरीदने के लिए कृपया नीचे दिए गए Link पर Click करें :

http://amzn.to/2vA5uc2

यह भी जरूर पढ़ें :

अगर आपके मन में इस पौधे से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल है तो आप Comment के द्वारा हमसे पूँछ सकते हैं। हम आपको Reply जरूर करेंगे।



7 Comments on “मोरपंखी का पौधा – Morpankhi Plant in Hindi – अंबानी के अमीर बनने का राज़”

  1. Ham are ghar ke bagiche mein 2 morpankhi ke plants the jisme se 1bilkul sooj gaya hai Kya karna chahiye.

  2. Mor pankhi poudha…. …maan lejia apna haat ke tarha flat hota hai…..to kis direction me poudha ka face hoga chahea…agar me gate ke pass lagana chahu to …

  3. हमने अपने घर में यह मोर पंखी का पौधा लगा रखा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *