15 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi

15 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक अटल बिहारी बाजपेयी किसने लिखी है ?

(A) प्रदीप राज

(B) सागरिका घोष

(C) आकाश कंसल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सागरिका घोष

 

Question : अभी हाल ही में SSC का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) अमित बंसल

(B) एस सोमनाथ

(C) एस किशोर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : एस किशोर

 

Question : अभी हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया गया ?

(A) 11 फ़रवरी

(B) 12 फ़रवरी

(C) 13 फ़रवरी

(D) 14 फ़रवरी

Answer : 13 फ़रवरी

 

Question : अभी हाल ही में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जीवा कार्यक्रम किसने शुरू किया ?

(A) केन्द्रीय ग्रामीण मंत्रालय

(B) नावार्ड

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नावार्ड

 

Question : अभी हाल ही में द इकोनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार 2021 डेमोक्रेसी इंडेक्स की वैश्विक रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है

(A) 45

(B) 46

(C) 47

(D) 48

Answer : 46

 

Question : अभी हाल ही में राष्ट्रीय सिंगल विंडो सिस्टम के साथ एकीकृत होने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बन गया है ?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) लद्दाख

(C) चंडीगढ़

(D) दिल्ली

Answer : जम्मू कश्मीर

 

Question : अभी हाल ही में टॉम टॉम ट्रैफिक इंडेक्स रैंकिंग 2021 के अनुसार भारत का सबसे भीड़ भाड वाला शहर कौन है ?

(A) दिल्ली

(B) मुम्बई

(C) कोलकाता

(D) चेन्नई

Answer : मुम्बई

 

Question : अभी हाल ही में रीइमेजिनिंग मयूजियम इन इंडिया के पहले वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसके द्वारा किया जा रहा है ?

(A) पराग राजू

(B) रवि किशन

(C) जी किशन रेड्डी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : जी किशन रेड्डी

 

Question : अभी हाल ही में भारत अफ्रीका सम्बन्ध : चेंजिंग होमराइजनस नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) राजीव भाटिया

(B) आकाश कपूर

(C) रवि आहूजा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : राजीव भाटिया

 

Question : अभी हाल ही में भारत के आधार कार्ड की तर्ज पर कौन सा देश Unitary Digital Identity जारी कर रहा है ?

(A) पाकिस्तान

(B) श्रीलंका

(C) नेपाल

(D) भूटान

Answer : श्रीलंका

 

Read Also : 

  • 14 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स
  • 16 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *