विक्स वेपोरब के फायदे हिंदी में – Vicks Vaporub Uses in Hindi

Vicks Vaporub ke Fayde Hindi me

अक्सर आपने देखा होगा जब भी हमें सर्दी-जुकाम होता है तो सबसे पहले हमारा हाथ नीले रंग की एक छोटी सी डिब्बी पर ही जाता है। यह छोटी सी डिब्बी हमें सर्दी, जुकाम, खाँसी और सर-दर्द आदि में झटपट आराम दिला देती है। जी हाँ, आपने सही पहचाना हम बात कर रहे हैं Vicks Vaporub की। वैसे तो Vicks Vaporub का प्रयोग सर्दी-जुकाम में ही होता है लेकिन आज हम आपको Vicks Vaporub के कुछ ऐसे चमत्कारी फायदे बताएँगे जिनको सुनकर आप निश्चित ही चौंक जाएँगे।

विक्स वेपोरब के फायदे हिंदी में




1. पिम्पल्स को दूर करने में

अगर आप अपने चेहरे पर पिम्पल्स से परेशान हैं और पिम्पल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो Vicks Vaporub से यह भी संभव है। पिम्पल्स से छुटकारा पाने के लिए इसे नियमित रूप से अपने पिम्पल्स यानि मुहांसों पर लगाएँ। जल्दी ही आपको पिम्पल्स और उनके निशानों से छुटकारा मिल जाएगा।

यह भी जरूर पढ़ें :

2. चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने में

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो Vicks Vaporub की सहायता से आप अपने चेहरे के दाग-धब्बों को हटा सकते हैं। Vicks Vaporub की सहायता से अपने चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए इसे रात को अपने चेहरे के दाग-धब्बों पर लगाएँ। कुछ दिनों तक लगातार इसका प्रयोग करने से आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।

3. झुर्रियों और झाइयों को दूर करने में





चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियाँ और झाइयाँ समय से पहले ही आपको बूढ़ा बना देती हैं। चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों और झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आप त्वचा पर Vicks Vaporub का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें मिला तेल चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद करता है और त्वचा में कसावट लाता है।

4. स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने में

स्ट्रेच मार्क्स चाहे पुरुषों के शरीर पर हों या महिलाओं के शरीर पर, देखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं। Vicks Vaporub का प्रयोग शरीर के स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने में भी किया जा सकता है। अगर आपके शरीर पर कहीं स्ट्रेच मार्क्स हैं तो Vicks Vaporub लगाने से मार्क्स कम हो जाएँगे और धीरे-धीरे खत्म हो जाएँगे।

यह भी जरूर पढ़ें :

5. मच्छरों को भगाने में





वैसे तो मच्छरों को भगाने के लिए बहुत सी क्रीम, लोशन और लिक्विड मौजूद हैं लेकिन क्या आप जानते हैं Vicks Vaporub का प्रयोग मच्छरों को दूर भगाने में भी किया जा सकता है। अगर आप मच्छरों को भगाना चाहते हैं तो Vicks Vaporub को शरीर के खुले अंगों तथा कपड़ों पर लगाएँ। Vicks Vaporub की गंध से मच्छर आपके पास नहीं आएँगे और आप सुकून की नींद सो पाएँगे।

Vicks Vaporub ke Fayde Hindi me
Vicks Vaporub ke Fayde Hindi me

6. कीट-पतंगों और मक्खियों को भगाने में

बरसात के समय अक्सर हमें इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है। अगर आप अपने घर में कीट-पतंगों या मक्खियों से परेशान हैं तो Vicks Vaporub की मदद से आप उन्हे बहुत आसानी से भगा सकते हैं। इसके लिए आपको एक बहुत ही छोटा सा उपाय करना होगा। जहाँ पर कीट-पतंगे या मक्खियाँ आती हों वहाँ पर Vicks Vaporub की इस डिब्बी को खोलकर रख दें। कीट-पतंगे और मक्खियाँ दूर भाग जाएँगी।

7. पैरों की सूजन तथा खुजली को दूर करने में





सर्दियों में अक्सर हमारे पैरों की उँगलियों में सूजन आ जाती है तथा उनमें खुजली भी होना शुरू हो जाती है। शुरू-शुरू में खुजलाना अच्छा लगता है लेकिन यदि ज्यादा समय तक खुजलाया जाए तो खून का आना भी शुरू हो जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप रात को सोते समय पैरों और पैरों की उँगलियों में Vicks Vaporub लगा लें। आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

यह भी जरूर पढ़ें :

8. फटी एडियों को सही करने में

सर्दियों में अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है। महिलाओं में यह समस्या आम है। फटी एडियाँ जहाँ एक ओर आपके पैरों की सुन्दरता को कम करती हैं वहीँ दूसरी ओर दर्द का भी सामना करना पड़ता है। फटी एडियों को सही करने के लिए रात को सोते समय Vicks Vaporub का लेप लगा लें। इससे कुछ ही दिनों में आपकी फटी एडियाँ सही हो जाएँगी।

9. मोच को दूर करने में





कभी-कभी खेलते समय हमारे शरीर की कोई मांसपेशी खिंच जाती है जिससे हमें असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में हमें समझ में नहीं आता है कि क्या किया जाए। अगर आपके सामने भी ऐसी स्थिति आ जाए तो Vicks Vaporub से हल्की मसाज करके उस हिस्से को कपड़े से ढक लें। कुछ समय बाद आराम मिल जाएगा।

10. सर-दर्द को दूर करने में

कभी-कभी अत्यधिक सर्दी या अनावश्यक तनाव की वजह से हमारे सर में दर्द होने लगता है। यदि सर्दी या तनाव की वजह से आपके सर में दर्द हो रहा हो तो थोड़ा सा Vicks Vaporub सर पर लगा लें। इससे सर-दर्द जल्दी ही दूर हो जाएगा। Vicks Vaporub का प्रयोग खासतौर पर सर-दर्द दूर करने में ही किया जाता है।

यह भी जरूर पढ़ें :




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *