4 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi

4 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में तोरग्या महोत्सव कहाँ मनाया गया ?

(A) लद्दाख

(B) उत्तर प्रदेश

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) असम

Answer : अरुणाचल प्रदेश

 

Question : अभी हाल ही में NIELIT के महानिदेशक कौन बने हैं ?

(A) डॉ मदन मोहन त्रिपाठी

(B) सुरेश प्रभु

(C) पीयूष गोयल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : डॉ मदन मोहन त्रिपाठी

 

Question : अभी हाल ही में भारत में रामसर साइट्स में किसे शामिल किया गया है ?

(A) खिजडिया वन्यजीव अभ्यारण्य

(B) बखीरा वन्यजीव अभ्यारण्य

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : उपरोक्त दोनों

 

Question : अभी हाल ही में किस देश ने द जेट नाम से दुनिया की सबसे पहली हाइड्रोजन से चलने वाली फ्लाइंग बोट को लॉन्च करने की घोषणा की है ?

(A) अमेरिका

(B) UAE

(C) चीन

(D) जापान

Answer : UAE

 

Question : अभी हाल ही में DRDO की रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला के नए निदेशक कौन बने हैं ?

(A) अनुपम कुमार

(B) संजीव रेड्डी

(C) श्रीनिवास मूर्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : श्रीनिवास मूर्ति

4 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में डेरिल मिशेल को ICC स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट का पुरस्कार दिया गया। वह किस देश के खिलाड़ी हैं ?

(A) इंग्लैंड

(B) आस्ट्रेलिया

(C) न्यूजीलैंड

(D) दक्षिण अफ्रीका

Answer : न्यूजीलैंड

 

Question : अभी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक The Class of 2006 किसने लिखी है ?

(A) आकाश कंसल

(B) रीता आहूजा

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : आकाश कंसल

 

Question : अभी हाल ही में NPCI ने UPI सुरक्षा और जागरूकता सप्ताह कब से कब तक मनाने की घोषणा की है ?

(A) 1 फ़रवरी से 7 फ़रवरी तक

(B) 2 फ़रवरी से 8 फ़रवरी तक

(C) 3 फ़रवरी से 9 फ़रवरी तक

(D) 4 फ़रवरी से 10 फ़रवरी तक

Answer : 1 फ़रवरी से 7 फ़रवरी तक

 

Question : अभी हाल ही में जारी ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट में LIC को कौन-सा स्थान मिला है ?

(A) 7

(B) 8

(C) 9

(D) 10

Answer : 10

 

Question : अभी हाल ही में मानव बंधुत्व का अन्तराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?

(A) 1 फ़रवरी

(B) 2 फ़रवरी

(C) 3 फ़रवरी

(D) 4 फ़रवरी

Answer : 4 फ़रवरी

 

Read Also : 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *