घर में कौन से पेड़ लगाना चाहिए – Vastu Shastra Tips for Home in Hindi

Ghar mein kaun se ped lagana chahiye

घर में कौन से पेड़ लगाना चाहिए – Vastu Shastra Tips for Home in Hindi

Ghar mein kaun se ped lagana chahiye : अक्सर लोगों के द्वारा पूँछा जाता है कि घर में कौन से पेड़ लगाना चाहिए (Ghar mein kaun se ped lagana chahiye), घर में कौन से प्लांट लगाना चाहिए (Ghar mein kaun se plant lagana chahiye), Ghar mein kaun se pode lagaye, Ghar mein kaun se podhe lagaye. अगर आप के मन में भी यह सवाल है कि घर में कौन से पेड़ लगाना चाहिए (Ghar mein kaun se ped lagana chahiye) और आप भी जानना चाहते हैं कि घर में कौन से पेड़ लगाना चाहिए (Ghar mein kaun se ped lagana chahiye) तो हमारे इस लेख से आपको पूरी जानकारी मिलेगी कि घर में कौन से पेड़ लगाना चाहिए।

घर में कौन से पेड़ लगाना चाहिए





वैसे तो पेड़ – पौधे हम सभी लगाते हैं और देखा जाए तो पेड़ – पौधे हम सभी को लगाने भी चाहिए। घर में पेड़ – पौधे लगाने का वैज्ञानिक आधार के साथ – साथ धार्मिक महत्व भी है। पेड़ – पौधों के माध्यम से हमें जहाँ एक ओर ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है और हमारा वातावरण पवित्र रहता है वहीँ दूसरी ओर हमारे आस – पास जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा होती है वह सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होकर घर में  सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिनको  घर में अवश्य ही लगाना चाहिए। इन पौधों को घर में लगाने से घर में समृद्धि आएगी और महालक्ष्मी का वास भी होगा। आप समाज में मान – सम्मान और प्रतिष्ठा को प्राप्त कर सकेंगे। आपके पास किसी चीज की कमी नहीं होगी।

यह भी जरूर पढ़ें :

Vastu Shastra Tips for Home in Hindi

तो आइए आज हम आपको एक – एक कर बताते हैं कि घर में कौन से पेड़ लगाना चाहिए (Ghar mein kaun se ped lagana chahiye), घर में कौन से प्लांट लगाना चाहिए (Ghar mein kaun se plant lagana chahiye), Ghar mein kaun se pode lagaye, Ghar mein kaun se podhe lagaye.

तुलसी का पौधा (Tulsi ka podha / Tulsi ka pedh / Tulsi ka ped)

Ghar mein kaun se ped lagana chahiye
Tulsi Ka Podha




तुलसी का पौधा (Tulsi ka podha) एक ऐसा पौधा है जो आपके घर में होना ही चाहिए। जिस घर में तुलसी का पौधा (Tulsi ka podha) होता है उस घर में किसी प्रकार की कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर सकती। इस पौधे के आस – पास हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। अगर आपके घर में तुलसी का पौधा (Tulsi ka pedh) है तो कोई भी बुरी शक्ति आपके घर में प्रवेश नहीं कर सकती। चूँकि तुलसी के पौधे (Tulsi ka pedh) को साक्षात लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है इसलिए यदि आपके घर में तुलसी का पौधा (Tulsi ka ped) होगा तो आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होगी।

यह भी जरूर पढ़ें :

मीठा नीम का पेड़ (Meetha neem tree / Meetha neem plant)

Ghar mein kaun se ped lagana chahiye
Meetha Neem Ka Ped




आपने देखा होगा कि कभी – कभी आपके बने – बनाए काम भी बिगड़ जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इसका कारण ग्रह – नक्षत्रों को माना गया है। ग्रह – नक्षत्रों में राहु, केतु और शनि को बहुत ही ख़राब माना जाता है, जबकि वास्तव में ऐसा है नहीं। अगर ये ग्रह प्रसन्न हो जाएँ तो आपका प्रतिकूल समय आपके अनुकूल होते देर नहीं लगेगी। वैसे तो इन ग्रहों को प्रसन्न करने के कई उपाय हैं। उनमे से एक उपाय है घर में मीठा नीम का पेड़ (Meetha neem tree / Meetha neem plant)। अगर आपके घर में मीठा नीम का पेड़ (Meetha neem tree / Meetha neem plant) हो तो आप पर इन  ग्रहों की कृपा सदैव बनी रहेगी।

यह भी जरूर पढ़ें :

आँवला का पेड़ (Amla tree / Amla ka pedh)

Ghar mein kaun se ped lagana chahiye
Amla Ka Ped




अगर आपके घर से लक्ष्मी जी रूठ गयी हैं और आपके घर में धन का आगमन रुक गया है तो इसके समाधान के लिए आप अपने घर में आँवला का पेड़ (Amla ka pedh / Amla tree) लगा सकते हैं। इस पौधे को घर में लगाने से महालक्ष्मी आपके घर में चिर स्थायी हो जाएँगी, क्योंकि इस पौधे में भगवान कृष्ण के साथ साथ भगवान विष्णु का वास भी माना गया है। ऐसे में अगर आपके घर में यह पौधा होगा तो आपके घर पर भगवान कृष्ण के साथ – साथ  भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहेगी।

यह भी जरूर पढ़ें :

अकौवा का पेड़ (Akaua ka ped / Akaua plant)

Ghar mein kaun se ped lagana chahiye
Akauwa Ka Ped

अकौवा का पेड़ या आँकड़े का पौधा भगवान शिव को प्रसन्न करने वाला पौधा है। इसके पुष्प भगवान शिव को अत्यंत ही प्रिय हैं। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इस पौधे के पुष्प भगवान शंकर के साथ – साथ उनके पुत्र गणेश जी को भी बहुत प्रिय हैं। अगर इसके पुष्प भगवान शिव के साथ – साथ गणेश जी को अर्पित किए जाएँ तो उस उस घर में कभी अनिष्ट नहीं होता है और घर में सदैव शुभता का वास होता है।

यह भी जरूर पढ़ें :

हरसिंगार का पेड़ (Harsingar ka pedh / Harsingar plant / Parijat ka tree or ped)

Ghar mein kaun se ped lagana chahiye
Harsingar Ka Ped




हरसिंगार का पेड़ (Harsingar ka pedh / Harsingar plant) या पारिजात  के पेड़ को अत्यंत दुर्लभ पौधा माना गया है। ऐसा माना जाता है कि पारिजात या हरसिंगार के पौधे (Harsingar ka pedh / Harsingar plant) की उत्पत्ति समुद्र मंथन के समय हुई थी। माना जाता है कि जब देवताओं और दानवों के बीच समुद्र मंथन हो रहा था तो ग्यारहवें रत्न के रूप में हरसिंगार के पौधे की उत्पत्ति हुई। यही कारण है इस पौधे को देवों का प्रिय पौधा माना गया है। जिस घर में पारिजात या हरसिंगार का पेड़ (Harsingar ka pedh / Harsingar plant) होता है, उस घर पर देवों की कृपादृष्टि हमेशा बनी रहती है।

यह भी जरूर पढ़ें :

आशा है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से अब आपको अपने सवालों का जवाब मिल गया होगा कि घर में कौन से पेड़ लगाना चाहिए (Ghar mein kaun se ped lagana chahiye), घर में कौन से प्लांट लगाना चाहिए (Ghar mein kaun se plant lagana chahiye), Ghar mein kaun se pode lagaye, Ghar mein kaun se podhe lagaye. आपको हमारा यह लेख कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताइए



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *