27 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi

27 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में 9वीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैम्पियनशिप किसने जीती है ?

(A) उत्तराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) लद्दाख

(D) जम्मू कश्मीर

Answer : लद्दाख

 

Question : हाल ही में PMLA निर्णायक प्राधिकरण के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

(A) रमेश मिश्रा

(B) सुरेश शर्मा

(C) विनोदानंद झा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : विनोदानंद झा

 

Question : अभी हाल ही में राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस दिन मनाया गया ?

(A) 22 जनवरी

(B) 23 जनवरी

(C) 24 जनवरी

(D) 25 जनवरी

Answer : 25 जनवरी

 

Question : हाल ही में कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए ओम नामक किट किसने विकसित की है ?

(A) DRDO

(B) CDRI

(C) ISRO

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : CDRI

 

Question : अभी हाल ही में द्विवार्षिक Electricity Market Report 2022 किसने जारी की है ?

(A) UNESCO

(B) अन्तराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी

(C) नीति आयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अन्तराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी

27 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : हाल ही में किस राज्य के शोद्कर्ताओं ने जीनस गनोडर्मा से संबंधित कवक की दो नई प्रजातियों की पहचान की है ?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : केरल

 

Question : हाल ही में प्रधानमंत्री ने कितने बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है ?

(A) 28

(B) 29

(C) 30

(D) 31

Answer : 29

 

Question : अभी हाल ही में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कब मनाया गया ?

(A) 22 जनवरी

(B) 23 जनवरी

(C) 24 जनवरी

(D) 25 जनवरी

Answer : 25 जनवरी

 

Question : हाल ही में किस भारतीय फिल्म को ऑस्कर 2022 के लिए शोर्टलिस्ट किया गया ?

(A) जय भीम

(B) मराक्कर

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : उपरोक्त दोनों

 

Question : हाल ही में ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता ?

(A) अम्मा

(B) कुझंगल

(C) राधे

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : कुझंगल

 

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *