23 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi

23 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने किस शब्द को चिल्ड्रन वर्ड ऑफ़ द ईयर 2021  घोषित किया है ?

(A) Corona

(B) Anxiety

(C) Fear

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : Anxiety

 

Question : हाल ही में IFFCO के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

(A) अनूप कुमार

(B) पुरुषोत्तम दास

(C) दिलीप संघानी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : दिलीप संघानी

 

Question : अभी हाल ही में ICC मेन्स T 20 टीम ऑफ़ द ईयर के कप्तान कौन बने हैं ?

(A) बाबर आजम

(B) विराट कोहली

(C) रिजवान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : बाबर आजम

 

Question : हाल ही में कौन सी कम्पनी एक्टिविजन ब्लिजार्ड इंक का अधिग्रहण करेगी ?

(A) फ्लिपकार्ट

(B) अमेजन

(C) गूगल

(D) माइक्रोसॉफ्ट

Answer : माइक्रोसॉफ्ट

 

Question : हाल ही में किस देश ने एक मेट्रो स्टेशन का नाम महात्मा गाँधी के नाम पर रखा है ?

(A) मालदीव

(B) मारीशस

(C) श्रीलंका

(D) ईरान

Answer : मारीशस

23 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में NHIDCL के नए MD कौन बने हैं

(A) अनुपम सिन्हा

(B) आदर्श पांडे

(C) चंचल कुमार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : चंचल कुमार

 

Question : हाल ही में 21 जनवरी 2022 को किसने अपना 50वाँ स्थापना दिवस मनाया ?

(A) मणिपुर

(B) मेघालय

(C) त्रिपुरा

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

 

Question : अभी हाल ही में दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन हो गया है। उनका सम्बन्ध किस देश से था ?

(A) स्पेन

(B) पुर्तगाल

(C) इटली

(D) जर्मनी

Answer : स्पेन

 

Question : किस भारतीय रक्षा बल ने ऑपरेशन सर्द हवा को शुरू किया है ?

(A) NDRF

(B) CRPF

(C) BSF

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : BSF

 

Question : मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस के अनुसार दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता कौन हैं ?

(A) सी जिनपिंग

(B) राहुल गाँधी

(C) नरेन्द्र मोदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नरेन्द्र मोदी

 

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *