21 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स
Question : अभी हाल ही में भारतीय थाल सेना के नए उप-प्रमुख कौन बने हैं ?
(A) तरुण बजाज
(B) नवनीत सहगल
(C) मनोज पांडे
(D) पराग शर्मा
Answer : मनोज पांडे
Question : एयर इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने हैं ?
(A) विक्रम देव दत्त
(B) सुनील जोशी
(C) राजीव बंसल
(D) तरुण आदर्श
Answer : विक्रम देव दत्त
Question : हाल ही में यूरोपीय संघ की संसद के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया ?
(A) जार्ज स्टेफिन
(B) रोबर्टा मेटसोला
(C) विलियम नार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : रोबर्टा मेटसोला
Question : हाल ही में सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी के रूप में किसे चुना गया ?
(A) एलेक्सिया पुटेलस
(B) थॉमस टुचेल
(C) रोवर्ट लेवानडास्की
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : रोवर्ट लेवानडास्की
Question : अभी हाल ही में UPI ऑटो पे शुरू करने वाली पहली दूरसंचार कम्पनी कौन बन गई है ?
(A) JIO
(B) Airtel
(C) BSNL
(D) MTNL
Answer : JIO
21 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स
Question : AFC महिला फुटबाल एशियाई कप 2022 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) भूटान
Answer : भारत
Question : हाल ही में डेनिस अलीपोव को भारत में राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। इनका सम्बन्ध किस देश से है ?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) आस्ट्रेलिया
(D) पोलैंड
Answer : रूस
Question : हाल ही में मुम्बई के नौसेना डॉकयार्ड में किस विध्वंसक पोत में विस्फोट हुआ है ?
(A) INS प्रलय
(B) INS विक्रांत
(C) INS रणवीर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : INS रणवीर
Question : अभी हाल ही में आस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं ?
(A) प्रतीक सिन्हा
(B) उन्मुक्त चंद
(C) भावेश पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : उन्मुक्त चंद
Question : हाल ही में NDRF ने 19 जनवरी 2022 को अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया ?
(A) 15वाँ
(B) 16वाँ
(C) 17वाँ
(D) 18वाँ
Answer : 17वाँ
Read Also :