14 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi

14 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : हाल ही में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया ?

(A) 10 जनवरी  

(B) 11 जनवरी 

(C) 12 जनवरी

(D) 13 जनवरी 

Answer : 12 जनवरी

 

Question : यूनेस्को ने हाल ही में भारतीय धरोहरों का विवरण किस भाषा में छापने की अनुमति दी है ?

(A) हिंदी 

(B) संस्कृत 

(C) उर्दू 

(D) बंगाली 

Answer : हिंदी 

 

Question : भारत का पहला हेली हब कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

(A) दिल्ली 

(B) कोलकाता 

(C) चेन्नई 

(D) गुरुग्राम 

Answer : गुरुग्राम 

 

Question : रेल यात्रियों के खोए हुए सामन को ट्रैक करने के लिए भारतीय रेलवे ने कौन-सा मिशन लॉन्च किया है ? 

(A) मिशन संपत्ति 

(B) मिशन विश्वास 

(C) मिशन भरोसा 

(D) मिशन अमानत 

Answer : मिशन अमानत 

 

Question : मार्क रूट किस देश के प्रधानमंत्री बने हैं ?

(A) फ़्रांस 

(B) जर्मनी 

(C) नीदरलैंड 

(D) इटली 

Answer : नीदरलैंड 

14 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : हाल ही में IMF का मुख्य अर्थशास्त्री किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) रोवर्ट पियरे

(B) पियर ऑलिवर गोरिचेंज 

(C) जेम्स विलियम 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer : पियर ऑलिवर गोरिचेंज

 

Question : हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत किस स्थान पर रहा है ?

(A) 81

(B) 82

(C) 83

(D) 84

Answer : 83

 

Question : हाल ही में जल मेट्रो परियोजना वाला पहला शहर कौन-सा बना है ? 

(A) पुणे 

(B) चेन्नई 

(C) कोलकाता 

(D) कोच्चि 

Answer : कोच्चि 

 

Question : 12वें भारत रत्न डॉ अम्बेडकर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ? 

(A) पूजा गुप्ता 

(B) हर्षाली मल्होत्रा 

(C) मदन मोहन 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer : हर्षाली मल्होत्रा

 

Question : हाल ही में इंडिया स्किल्स 2021 नेशनल्स प्रतियोगिता में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?  

(A) ओडिशा 

(B) उत्तर प्रदेश 

(C) असम 

(D) कर्नाटक 

Answer : ओडिशा 

 

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *