26 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi

26 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : हाल ही में भारतीय सेना ने किस कम्पनी से A T 4 नाम का एंटी टैंक सिंगल शॉट वेपन खरीदने का समझौता किया है ?

(A) BOEING

(B) SAAB

(C) DRDO

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : SAAB

 

Question : अभी हाल ही में अन्तराष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया गया ?

(A) 21 जनवरी

(B) 22 जनवरी

(C) 23 जनवरी

(D) 24 जनवरी

Answer : 24 जनवरी

 

Question : अभी हाल ही में भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया ?

(A) 21 जनवरी

(B) 22 जनवरी

(C) 23 जनवरी

(D) 24 जनवरी

Answer : 24 जनवरी

 

Question : हाल ही में खीरा और ककड़ी का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन बन गया है ?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) बांग्लादेश

(D) नेपाल

Answer : भारत

 

Question : हाल ही में पर्यावरणीय आपातकाल की घोषणा किस देश ने की है ?

(A) ब्रिटेन

(B) स्वीडन

(C) पेरू

(D) चीन

Answer : पेरू

26 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में प्लास्टिक पार्क के निर्माण को मंजूरी दी है ?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र प्रदेश

Answer : कर्नाटक

 

Question : भारत कब तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इथेनाल उपभोक्ता बन जाएगा ?

(A) 2025 तक

(B) 2026 तक

(C) 2027 तक

(D) 2028 तक

Answer : 2026 तक

 

Question : अभी हाल ही में भारत की पहली पैरा बैडमिन्टन अकेडमी कहाँ स्थापित की गई है ?

(A) चेन्नई

(B) भुवनेश्वर

(C) हैदराबाद

(D) लखनऊ

Answer : लखनऊ

 

Question : अभी हाल ही में GoodDot ने अपना ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया है ?

(A) वरुण धवन

(B) नीरज चोपड़ा

(C) विराट कोहली

(D) रोहित शर्मा

Answer : नीरज चोपड़ा

 

Question : हाल ही में आद्री बाँध बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ किस राज्य ने समझौता किया है

(A) उत्तर प्रदेश

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हरियाणा

 

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *