25 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi

25 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : 23 जनवरी 2022 को पराक्रम दिवस के रूप में किस स्वतन्त्रता सेनानी की 125वीं जयंती मनाई गई ?

(A) भगत सिंह

(B) सुभाष चंद्र बोस

(C) चंद्रशेखर आजाद

(D) सुखदेव

Answer : सुभाष चंद्र बोस

 

Question : हाल ही में किस राज्य ने 100 साल पुराने चिंतामणि पद्य नाटकम पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र प्रदेश

Answer : आंध्र प्रदेश

 

Question : हाल ही में किस देश के केन्द्रीय बैंक ने देश में क्रिप्टोकरेंसी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने का प्रस्ताव दिया है ?

(A) चीन

(B) रूस

(C) जापान

(D) अमेरिका

Answer : रूस

 

Question : सैय्यद मोदी इंडिया इंटरनेशनल में महिला एकल का ख़िताब किसने जीता है ?

(A) साइना नेहवाल

(B) ज्वाला गुट्टा

(C) P V सिंधु

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : P V सिंधु

 

Question : अभी हाल ही में भारत की पहली UNDP युवा जलवायु चैम्पियन कौन बनी हैं ?

(A) प्राजक्ता कोली

(B) दिया मिर्जा

(C) निधि सेन

(D) पुष्पा

Answer : प्राजक्ता कोली

25 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : बॉम्बे इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

(A) रोहित पाटिल

(B) उदय प्रकाश

(C) नेविल सांघवी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नेविल सांघवी

 

Question : हाल ही में असम वैभव सम्मान किसे दिया जाएगा ?

(A) रतन टाटा

(B) नरेन्द्र मोदी

(C) विप्लव देव

(D) तरुण गोगोई

Answer : रतन टाटा

 

Question : हाल ही में Square Kilometer Array Observatory (SKAO) प्रोजेक्ट में शामिल होने वाला आठवां देश कौन बन गया है ?

(A) चीन

(B) स्पेन

(C) जर्मनी

(D) स्विटजरलैंड

Answer : स्विटजरलैंड

 

Question : वर्ष 2022 के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) विनोद शर्मा

(B) अजय कुमार

(C) सुरेश जोशी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : विनोद शर्मा

 

Question : जाइलोफगा नंदनी, जिसकी हाल ही में वैज्ञानिकों ने पहचान की है, किसकी प्रजाति है ?

(A) जीवाणु

(B) मोलस्क

(C) विषाणु

(D) कवक

Answer : मोलस्क

 

Read Also : 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *