19 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi

19 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में AEPC के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

(A) अमरेन्द्र कुमार

(B) रवि सुहाग

(C) नरेन्द्र कुमार गोयनका

(D) तुलसीराम

Answer : नरेन्द्र कुमार गोयनका

 

Question : हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने अपना पहला पॉडकास्ट किस्सा खाकी का लॉन्च किया ?

(A) दिल्ली

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) केरल

Answer : दिल्ली

 

Question : हाल ही में भारतीय हॉकी टीम की कप्तान कौन बनी हैं ?

(A) अनुपम कौर

(B) साधना सिंह

(C) दीपिका कुमारी

(D) सविता पुनिया

Answer : सविता पुनिया

 

Question : हाल ही में ऊंटों के लिए दुनिया का पहला होटल कहाँ खोला गया ?

(A) सउदी अरब

(B) ईराक

(C) ईरान

(D) पाकिस्तान

Answer : सउदी अरब

 

Question : हाल ही में एक महीने में 92.6 करोड़ से अधिक UPI लेनदेन करने वाला देश का पहला बैंक कौन बन गया है ?

(A) HDFC बैंक

(B) Paytm पेमेंट बैंक

(C) ICICI बैंक

(D) BOB

Answer : Paytm पेमेंट बैंक

19 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना ने अरब सागर में PASSEX नामक अभ्यास आयोजित किया ?

(A) रूस

(B) अमेरिका

(C) ब्रिटेन

(D) चीन

Answer : रूस

 

Question : हाल ही में इंडिया ओपन 2022 में अपना पहला सुपर 500 ख़िताब हासिल किया ?

(A) संदीप भाटिया

(B) लक्ष्य सेन

(C) सूरज सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लक्ष्य सेन

 

Question : हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेटर क्लाइव लोयड को नाईटहुड का सम्मान मिला ?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) वेस्टइंडीज

(D) श्रीलंका

Answer : वेस्टइंडीज

 

Question : हाल ही में माधी मेले का आयोजन कहाँ हुआ ?

(A) दिल्ली

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) उत्तर प्रदेश

Answer : पंजाब

 

Question : हाल ही में अडानी ग्रुप ने POSCO के साथ समझौता किया है। यह POSCO किस देश की कम्पनी है ?

(A) चीन

(B) जापान

(C) उत्तर कोरिया

(D) दक्षिण कोरिया

Answer : दक्षिण कोरिया

 

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *