17 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi

17 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : हाल ही में किस देश ने भारत से ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल खरीदने की सहमति जताई है ?

(A) पाकिस्तान

(B) बांग्लादेश

(C) श्रीलंका

(D) फिलीपींस

Answer : फिलीपींस

 

Question : हाल ही में भारतीय सेना दिवस कब मनाया गया ?

(A) 12 जनवरी

(B) 13 जनवरी

(C) 14 जनवरी

(D) 15 जनवरी

Answer : 15 जनवरी

 

Question : हाल ही में 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का टीकाकरण करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बन गया है ?

(A) दिल्ली

(B) लक्षद्वीप

(C) चंडीगढ़

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लक्षद्वीप

 

Question : हाल ही में फ़ोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाडियों की लिस्ट में शीर्ष स्थान किसने प्राप्त किया है ?

(A) नाओमी ओसाका

(B) सेरेना विलियम्स

(C) वीनस विलियम्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : नाओमी ओसाका

 

Question : 15 जनवरी 2022 को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया ?

(A) 147

(B) 148

(C) 149

(D) 150

Answer : 147

17 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने देश की पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का शुभारम्भ किया ?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) बांग्लादेश

(D) श्रीलंका

Answer : पाकिस्तान

 

Question : 2022 में जूनियर नंबर एक बनने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिन्टन खिलाड़ी कौन बनी हैं ?

(A) प्रिया देवी

(B) पूजा रानी

(C) तस्नीम मीर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : तस्नीम मीर

 

Question : मुम्बई के नौसेना डॉकयार्ड के एडमिरल अधीक्षक कौन नियुक्त हुए हैं ?

(A) संजीव बंसल

(B) के पी अरविन्दन

(C) अजय त्यागी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : के पी अरविन्दन

 

Question : हाल ही में किस मंत्रालय ने वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया है ?

(A) स्वास्थ्य मंत्रालय

(B) आयुष मंत्रालय

(C) शिक्षा मंत्रालय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : आयुष मंत्रालय

 

Question : ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट 2022 किसने जारी की है ?

(A) WEF

(B) IMF

(C) NDB

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : WEF

 

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *