15 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स
Question : BRICS के न्यू डेवलपमेंट बैंक का चौथा सदस्य कौन बना है ?
(A) नेपाल
(B) मिस्र
(C) पाकिस्तान
(D) श्री लंका
Answer : मिस्र
Question : ISRO के नए प्रमुख कौन बने हैं
(A) अजीत मोहंती
(B) एस सोमनाथ
(C) मनोहर रे
(D) कृष्णा सुब्रह्मण्यम
Answer : एस सोमनाथ
Question : हाल ही में मध्य प्रदेश के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में भारत की सबसे उम्रदराज मादा स्लॉथ भालू का निधन हुआ है, उस भालू का नाम क्या था ?
(A) पुष्पा
(B) रानी
(C) गुलाबो
(D) कंचन
Answer : गुलाबो
Question : हाल ही में चुनाव में देरी के कारण पश्चिमी अफ्रीकी देशों ने किस अफ़्रीकी देश के साथ सम्बन्ध तोड़ने की घोषणा की है ?
(A) नाइजीरिया
(B) गिनी
(C) सूडान
(D) माली
Answer : माली
Question : अलीखान स्माइलोव किस देश के प्रधानमंत्री बने हैं
(A) कज़ाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) पाकिस्तान
(D) मोरक्को
Answer : कज़ाकिस्तान
15 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स
Question : हाल ही में जारी इंडिया स्टेट ऑफ़ फ़ॉरेस्ट रिपोर्ट 2021 के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे ज्यादा वन कहाँ हैं ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Answer : मध्य प्रदेश
Question : हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक की जाँच के लिए किसकी अध्यक्षता में एक जाँच समिति का गठन किया है ?
(A) दीपक मिश्रा
(B) रंजन गोगोई
(C) इंदु मल्होत्रा
(D) रमेश पाटिल
Answer : इंदु मल्होत्रा
Question : हाल ही में जारी Indomitable, यह किसकी आत्मकथा है ?
(A) अरुंधती भट्टाचार्य
(B) ममता बनर्जी
(C) करीना कपूर
(D) स्मृति ईरानी
Answer : अरुंधती भट्टाचार्य
Question : हाल ही में CtrlS ने एशिया का सबसे बड़ा गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन कहाँ स्थापित किया है ?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई
Answer : मुम्बई
Question : डेनियल ओर्टेगा किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?
(A) घाना
(B) माली
(C) साइप्रस
(D) निकारागुआ
Answer : निकारागुआ
Read Also :