12 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स
Question : अभी हाल ही में IDBI के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
(A) रवि सुहाग
(B) रवि मित्तल
(C) अमरेन्द्र सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : रवि मित्तल
Question : अभी हाल ही में किस संस्था ने भारतीय शैक्षणिक संस्थान का सबसे बड़ा सुपर कंप्यूटर लॉन्च किया है ?
(A) IISc
(B) इसरो
(C) DRDO
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : IISc
Question : अभी हाल ही में विश्व कैंसर दिवस कब मनाया गया ?
(A) 1 फ़रवरी
(B) 2 फ़रवरी
(C) 3 फ़रवरी
(D) 4 फ़रवरी
Answer : 4 फ़रवरी
Question : भारत का पहला आर्टिफिशियल सलालम कोर्स कहाँ खुलेगा ?
(A) मुम्बई
(B) लखनऊ
(C) भोपाल
(D) जयपुर
Answer : भोपाल
Question : अभी हाल ही में टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट 2022 किसने जीता ?
(A) विश्वनाथन आनंद
(B) मैगनस कार्लसन
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : मैगनस कार्लसन
12 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स
Question : अभी हाल ही में भारतीय सेना के अगले सेना उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) मनोज पांडे
(B) अनुभव कुमार
(C) संगीत सोम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : मनोज पांडे
Question : अभी हाल ही में भारत की नई लेखा महानियंत्रक कौन बनी हैं ?
(A) सुमन कुमारी
(B) पूजा देवी
(C) सोनाली सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : सोनाली सिंह
Question : अभी हाल ही में शीतकालीन ओलम्पिक खेल कहाँ शुरू हुए हैं ?
(A) जापान
(B) भारत
(C) दक्षिण कोरिया
(D) चीन
Answer : चीन
Question : अभी हाल ही में CLAP अभियान कहाँ शुरू हुआ है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) असम
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
Answer : आंध्र प्रदेश
Question : अभी हाल ही में इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन बना है ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) दक्षिण कोरिया
Answer : चीन
Read Also :
- 11 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स
- 13 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स