31 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi

31 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में डेटा गोपनीयता दिवस (Data Privacy Day) कब मनाया गया ?

(A) 25 जनवरी

(B) 26 जनवरी

(C) 27 जनवरी

(D) 28 जनवरी

Answer : 28 जनवरी

 

Question : अभी हाल ही में भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन कहाँ पर खोला गया ?

(A) चेन्नई

(B) हैदराबाद

(C) गुरुग्राम

(D) बंगलुरू

Answer : गुरुग्राम

 

Question : अभी हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने आस्ट्रेलियन ओपन (महिला एकल) का ख़िताब जीता है ?

(A) ऐश्ले बार्टी

(B) डेनियल कॉलिन्स

(C) सेरेना विलियम्स

(D) नाओमी ओसाका

Answer : ऐश्ले बार्टी

 

Question : अभी हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े कैनाल लॉक का उद्घाटन कहाँ किया गया ?

(A) नीदरलैंड

(B) रूस

(C) आस्ट्रेलिया

(D) कनाडा

Answer : नीदरलैंड

 

Question : अभी हाल ही में NHRC प्रतियोगिता में किस लघु फिल्म ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया है ?

(A) कुझंगल

(B) स्ट्रीट स्टूडेंट

(C) जय भीम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : स्ट्रीट स्टूडेंट

31 January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में The $ 10 Trillion Dream नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) अमित घोषाल

(B) सुभाष चंद्र गर्ग

(C) द्रौपदी मुर्मू

(D) पवन सिंह

Answer : सुभाष चंद गर्ग

 

Question : अभी हाल ही में 100% पेपरलेस होने वाला विश्व का पहला देश कौन बना है ?

(A) सऊदी अरब

(B) दुबई

(C) इजराइल

(D) क़तर

Answer : दुबई

 

Question : अभी हाल ही में भारतीय समाचार-पत्र दिवस कब मनाया गया ?

(A) 26 जनवरी

(B) 27 जनवरी

(C) 28 जनवरी

(D) 29 जनवरी

Answer : 29 जनवरी

 

Question : अभी हाल ही में ISRO  ने किस वर्ष तक आदित्य L 1 अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने की घोषणा की है ?

(A) 2022

(B) 2023

(C) 2024

(D) 2025

Answer : 2022

 

Question : अभी हाल ही में भारत के औषधि महानियंत्रक ने किस कम्पनी की नेज़ल वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी दे दी है ?

(A) फाइजर

(B) सीरम इंस्टीट्यूट

(C) भारत बायोटेक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : भारत बायोटेक

January 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में किस देश की जनसंख्या बृद्धि दर अपने 80 वर्षों के निम्नतम स्तर पर पहुँच गई है ?

(A) अफगानिस्तान

(B) श्रीलंका

(C) भूटान

(D) नेपाल

Answer : नेपाल

 

Question : अभी हाल ही में भारत सरकार ने एयर इंडिया को आधिकारिक रूप से किसे सौंप दिया है ?

(A) अडाणी ग्रुप

(B) रिलाएंस ग्रुप

(C) टाटा ग्रुप

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : टाटा ग्रुप

 

Question : अभी हाल ही में आजादी के 75 साल बाद पहली बार रानी गाइदिनल्यू नामक रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पहुँची है। यह स्टेशन किस राज्य में स्थित है ?

(A) मिजोरम

(B) असम

(C) मणिपुर

(D) त्रिपुरा

Answer : मणिपुर

 

Question : अभी हाल ही में लोकसभा सचिवालय ने किस नाम से एक एप्प लॉन्च लिया है ?

(A) मेरी संसद

(B) डिजिटल संसद

(C) डिजिटल भारत

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : डिजिटल संसद

 

Question : अभी हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार देश की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी कौन-सी है ?

(A) भारतीय जनता पार्टी

(B) बहुजन समाज पार्टी

(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(D) समाजवादी पार्टी

Answer : भारतीय जनता पार्टी

डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स

Question : अभी हाल ही में महिला हॉकी एशिया कप 2022 में भारत ने कौन-सा पदक जीता है ?

(A) स्वर्ण

(B) रजत

(C) काँस्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : काँस्य

 

Question : अभी हाल ही में 28 जनवरी 2022 को किस महान स्वतन्त्रता सेनानी की 157वीं जयंती मनाई गई ?

(A) भगत सिंह

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) लाला लाजपत राय

(D) लाला हरदयाल

Answer : लाला लाजपत राय

 

Question : अभी हाल ही में किस देश ने Online Safety Bill लागू किया ?

(A) रूस

(B) जर्मनी

(C) आस्ट्रेलिया

(D) फ़्रांस

Answer : आस्ट्रेलिया

 

Question : अभी हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने वीरता के लिए सबसे अधिक 115 पदक जीते ?

(A) दिल्ली

(B) जम्मू कश्मीर

(C) ओडिशा

(D) उत्तर प्रदेश

Answer : जम्मू कश्मीर

 

Question : अभी हाल ही में भारत किस देश की मदद से 150 गाँवों को विलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में बदलेगा ?

(A) रूस

(B) जापान

(C) फ़्रांस

(D) इजराइल

Answer : इजराइल

 

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *