3 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स
Question : अभी हाल ही में भारत सरकार के द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के द्वारा अर्जित लाभ पर कितने प्रतिशत कर लगाने का निर्णय लिया गया है ?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 40%
Answer : 30%
Question : अभी हाल ही में वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ़ द ईयर 2021 का ख़िताब किसने जीता है ?
(A) पी आर श्रीजेश
(B) विराट कोहली
(C) नीरज चोपड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : पी आर श्रीजेश
Question : अभी हाल ही में एंटोनियो कोस्टा किस देश के एक बार फिर से प्रधामनंत्री बन गए हैं ?
(A) फ़्रांस
(B) स्पेन
(C) पुर्तगाल
(D) इटली
Answer : पुर्तगाल
Question : अभी हाल ही में एस्परग्लोसिस दिवस कब मनाया गया ?
(A) 30 जनवरी
(B) 31 जनवरी
(C) 1 फरवरी
(D) 2 फरवरी
Answer : 1 फरवरी
Question : अभी हाल ही में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार कौन-सा शहर भारत की स्टार्टअप राजधानी बन गया है ?
(A) दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) मुम्बई
(D) हैदराबाद
Answer : दिल्ली
3 February 2022 Current Affairs in Hindi Today || डेली हिन्दी कर्रेंट अफेयर्स
Question : अभी हाल ही में विश्व आद्र्भूमि दिवस किस दिन मनाया गया है ?
(A) 30 जनवरी
(B) 31 जनवरी
(C) 1 फ़रवरी
(D) 2 फ़रवरी
Answer : 1 फ़रवरी
Question : अभी हाल ही में किस खिलाड़ी को लोरियस स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए नामित किया गया है ?
(A) रोहित शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) नीरज चोपड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : नीरज चोपड़ा
Question : अभी हाल ही में DRDL का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अनुज कुमार
(B) जी ए श्रीनिवास मूर्ति
(C) शोभित पाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : जी ए श्रीनिवास मूर्ति
Question : अभी हाल ही में देना के उत्तरी कमान के प्रभारी कौन बने हैं ?
(A) उपेन्द्र द्विवेदी
(B) अनुपम कुमार
(C) पराग शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : उपेन्द्र द्विवेदी
Also Read :